साउथ के सुपरस्टार बन चुके अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 ने ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म 1000करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसकी कमाई लगातार जारी है। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी, जिसमें हिंदी वर्जन ने अब तक की कमाई में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। इसके अलावा ग्लोबल कमाई की बात करें तो भी फिल्म इंडियन फिल्म को पीछे छोड़ चुकी है। ऐसे में अल्लू अर्जुन ने फिल्म की सक्सेस मीट में कुछ ऐसी बातें की जिन्हें सुनकर लोग हैरान हो गए। अल्लू अर्जुन ने फिल्म में काम करने वाले और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को फिल्म की सफलता के लिए थैंक्यू कहा। अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो उन सभी लोगों को धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से फिल्म शानदार बनी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो फिल्म से जुड़े और फिल्म के लिए काम किया, वाकई तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने कहा कि वो साउथ के साथ साथ दूसरी सभी फिल्म इंडस्ट्रीज को भी थैंक्यू बोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म किसी दूसरी फिल्म से क्लैश ना करे, इसके लिए उन्होंने हिंदी के एक नामचीन फिल्म डायरेक्टर को कॉल किया और उसने एक्टर की एक कॉल पर ही अपनी फिल्म की डेट आगे खिसका दी। अल्लू अर्जुन ने कहा कि मुझे हिंदी सिनेमा कहना सही लगता है, मैं बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं हूं और मुझे हिंदी सिनेमा कहना पसंद है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
अल्लू अर्जुन को पसंद नहीं है बॉलीवुड, हिंदी सिनेमा के लिए कही…

Previous article
Next article