जौनपुर। सोशल मीडिया पर महज कुछ सेकेंड की एक पोस्ट ने पुलिस को चौकन्ना किया और एक जिंदगी को मौत के मुह में जाने से बचा लिया। इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की घोषणा करने वाले युवक को मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने समय रहते ढूंढ निकाला और उसकी जिंदगी बचा ली। उत्तर प्रदेश पुलिस का यह मानवीय कार्य न केवल कानून-व्यवस्था की दक्षता को दर्शाती है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी दिल छू जाती है। मंगलवार को थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्मघाती इरादे से एक वीडियो पोस्ट किया। युवक के पोस्ट करते ही मेटा (इंस्टाग्राम की मूल कंपनी) ने यूपी पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग, लखनऊ) को अलर्ट भेजा। तत्परता दिखाते हुए सोशल मीडिया सेल, जौनपुर द्वारा युवक का वीडियो, मोबाइल नंबर और लोकेशन तत्काल स्थानीय थाना मुंगराबादशाहपुर को भेज दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के.के. सिंह ने बिना देरी किए एक टीम गठित की और उपनिरीक्षक ज्योति प्रकाश चौबे व कांस्टेबल अमित यादव युवक के बताए गए पते पर दौड़ पड़े। जैसे ही टीम युवक के घर पहुंची, वह आत्मघाती कदम उठाने ही वाला था। पुलिस ने उसे समय रहते रोक लिया। युवक ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि वह प्रेम संबंधों में विफलता से अवसाद में आ गया था और यही कदम उठा लिया। उपनिरीक्षक चौबे ने संवेदनशीलता के साथ उसकी काउंसलिंग की और समझाया कि जीवन में हर समस्या का समाधान होता है। इसके बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
‘अलविदा दुनिया’ की पोस्ट पर मेटा ने बचाई युवक की जान

Previous article
Next article