Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरअय्यामे अजा की कदीम, अलवेदाई मजलिस 31अगस्त को

अय्यामे अजा की कदीम, अलवेदाई मजलिस 31अगस्त को

जौनपुर। इमाम हसन असकरी अ.स.की शहादत को याद में हर साल की तरह इस साल भी अजाखाना शहंशाह हुसैन मोहल्ला सिपाह अजाखाने में 31 अगस्त 7 रबि उल अव्वल बरोज रविवार की रात 7:45बजे एक मजलिस का आयोजन किया गया है। जिसमें सबसे पहले सोजखानी गौहर अली व उनके हमनवा करेंगे।

तत्पश्चात पेशखानी एहतेशाम जौनपुरी व हसन फतेहपुरी करेंगे। मजलिस को खेताब करेंगे मौलाना तनवीर हैदर खां। बाद खत्म मजलिस अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट नौहा मातम करेगी। मजलिस के आयोजक शहंशाह हुसैन ने बताया की 1 सितम्बर 8 रबि उल अव्वल को एक जुलुस भी बरामद होगा जिसमें शबीहे ताबूत इमाम हसन अस्करी, व अलम, जुल्जनाह व अमारियां बरामद होगी जो अपने कदीम रास्ते से होती हुई इमामबाड़ा नबी साहब में जाकर ठंडी होंगी।

  • युवक की मौत से परिवार में कोहराम

जौनपुर। क्षेत्र के बरौना गांव निवासी युवक की शुक्रवार रात में जौनपुर में हुई दुर्घटना में मौत हो गई। परिवार के घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। वह गांव के पूर्व प्रधान का भतीजा था, घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग जौनपुर पहुंचे।

बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव निवासी पूर्व प्रधान रामु गौतम का भतीजा 20वर्षीय मनीष गौतम पुत्र स्व. रामकृष्ण जौनपुर शहर में एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। शुक्रवार को रात में वह स्कूटी से घर लौट रहा था। जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पचहटिया बाजार धर्म काटा के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे मनीष गौतम की मौके पर ही मौत हा गई। परिवार में घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग रात में ही जौनपुर जनपद के लिए निकल गए। वह पांच बहन में अकेला था। जौनपुर जनपद के एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। घटना के बाद से मां रीता देवी सहित परिवार के लोग रो रो कर बेहाल है।

  • घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत

बदलापुर। कस्बे के तखागंज गांव निवासी 75वर्षीय किशोरीलाल गुप्त ढाई माह पूर्व सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गयी।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। किशोरीलाल शादी विवाह में खाना बनाने का काम करते थे। वह 12 जून को बाइक से कहीं से खाना बनाकर वापस घर आ रहे थे। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के सरौली गांव में किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीररूप से घायल हो गये थे। तभी से प्रयागराज में उनका उपचार चल रहा था।

  • पत्थर गड्डी उखाड़ कब्जे की कोशिश, दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केराकत। कोतवाली क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी गांव में शुक्रवार को जमीन पर कब्जे करने को लेकर जमकर बवाल हुआ।

आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने भूमिधरी जमीन पर खूंटा गाड़कर कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सरौनी पूरब पट्टी निवासी चन्द्रशेखर सिंह ने तहरीर दी कि उनके पिता के नाम भूमिधरी जमीन की पैमाइस राजस्व विभाग की ओर से कराकर पत्थर लगाया गया था। आरोप है कि गांव के अलियार, प्रमोद, चन्द्रकला पत्नी सुरेश समेत कई लोगों ने 28 अगस्त को जमीन पर खूंटा गाड़कर मवेशी बांध दिया और कब्जा करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और घर तक चढ़ आए। मारपीट के साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पत्थर गड्डी उखाड़ने, गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share Now...