जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ताखा पूरब गांव के हरिजन बस्ती में लगी डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश $फैल गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ने प्रतिमा की मरम्मत कराया। क्षेत्र के उक्त गांव में रविवार की रात में अराजक तत्वों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के एक अंगुली को तोड़ दिया। जिसकी जानकारी सोमवार की सुबह ग्रामीणों को हुआ। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। खबर फैलते ही वाराणसी मण्डल प्रभारी अनिल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष विकास गौतम, नगर अध्यक्ष मुकेश गौतम मौके पर पहुंच कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील किया। लोगों की सूचान पर पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान और कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रतिमा की टूटी हुई। अंगुली की तत्काल मरम्मत करवाया। वहीं सीओ अजीत सिंह चौहान ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।
― Advertisement ―
लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम
अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
अम्बेडकर प्रतिमा की अंगुली को किया छतिग्रस्त, गांव में तनाव का माहौल

Previous article
Next article