Gold Rate in Varanasi Today : होली का रंग अब सर्राफा बाजार पर चढ़ा गया है. पिछले दिनों गिरावट के बाद मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी के भाव बढ़ने लगे हैं. यूपी के वाराणसी में 2 मार्च को सोना महंगा हुआ है, तो चांदी की कीमत में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. चांदी 1000 रुपये के इजाफे के साथ अब 70200 रुपये प्रति किलो हो गई है. बता दें कि हर दिन सोने-चांदी के भाव उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटते बढ़ते रहते हैं.
पूर्वांचल के सबसे बड़े वाराणसी सर्राफा बाजार में गुरुवार (2 मार्च) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 150 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके बाद सोने की कीमत 52700 रुपये हो गई है. इससे पहले 1 मार्च को इसकी कीमत 52550 रुपये थी. वहीं, 28 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52450 रुपये, तो 27 फरवरी को 52600 रुपये थी. 22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें, तो 2 मार्च को इसकी कीमत 57620 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि बुधवार को इसकी कीमत 57,355 रुपये थी. 24 कैरेट सोने की कीमत में 265 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि होली के त्योहार का रंग अब सोने और चांदी के भाव पर भी दिखने लगा है. फरवरी के अंतिम सप्ताह में इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन मार्च की शुरुआत के साथ ही फिर से इसके भाव बढ़ने लगे हैं. सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत में बड़ा उछाल आया. चांदी 1000 रुपये प्रति किलो के तेजी के बाद 70200 रुपये पहुंच गई. इससे पहले 1 मार्च को इसका भाव 69200 रुपये था. वहीं, 28 फरवरी को इसकी कीमत 69000 रुपये थी. इससे पहले 27 फरवरी को इसका भाव 70000 रुपये था.