Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeव्यापारटेकनॉलॉजीअब शॉपिंग के लिए डिस्काउंट के साथ मिल जाता है सामान

अब शॉपिंग के लिए डिस्काउंट के साथ मिल जाता है सामान

ऑनलाइन शॉपिंग ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाया है. अब शॉपिंग के लिए बाजार के धक्के नहीं खाने पड़ते हैं. घर बैठे ही डिस्काउंट के साथ सामान मिल जाता है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर अक्सर ऐसी खबरें भी सामने आती रहती हैं कि ऑर्डर कुछ किया और डिलीवर कुछ हुआ. ऐसी ही एक ख़बर और सामने आई है. एक अक्षयथुंगा नाम के यूजर ने आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसे महंगे फोन को ऑनलाइन खरीदने के खतरों पर प्रकाश डाला है. ई-कॉमर्स दिग्गज जैसे अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट कई प्रोडक्ट पर शानदार डिस्काउंट देते हैं, लेकिन फिर भी लोग ऑनलाइन खरीदे की बजाए दुकान से खरीदना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ऑनलाइन प्रोडक्ट के असली होने की प्रामाणिकता पर लोगो को अब शक होने लगा है. 

आईफोन 14 प्रो मैक्स की जगह मिला नकली फोन 
अक्षयथुंगा ने रेडिट पर शेयर किया कि उन्हें एपल स्टोर से फोन नहीं खरीदने पर रिग्रेट है. उन्होंने अमेजन से आईफोन 14 प्रो मैक्स ऑर्डर किया और उन्हें एक नकली आईफोन 14 प्रो मैक्स मिला. डिवाइस को ओपन करने पर, उन्होंने तुरंत कई चीजों पर ध्यान दिया, जैसे कि वॉट्सएप, ट्विटर और फेसबुक, साथ ही फ्रंट कैमरे पर पोर्ट्रेट मोड भी नहीं था. इस वजह से उन्हें आईफोन के नकली होने पर शक हुआ. दिलचस्प बात यह है कि नकली आईफोन 14 प्रो मैक्स मूल आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसा ही दिख रहा था.  बॉक्स में वे सभी आवश्यक चीजें भी थीं जो एक रियल आईफोन बॉक्स में होती हैं

यूजर ने ऐसे की नकली की पहचान
अक्षयथुंगा को जब शक हुआ तो उन्होंने checkcoverage.apple.com पर फोन का सीरियल नंबर चेक किया. checkcoverage.apple.com पर पाया कि सीरियल नंबर सही है. इसके बाद अक्षय एक ऑफिशियल Apple सेलर के पास गए, जहां उन्हें बताया गया कि सीरियल नंबर सही है, लेकिन डिवाइस वास्तव में नकली है. एपल सर्विस सेंटर पर उन्हें बताया गया कि यह एक US का पीस है, जबकि अक्षय ने  इंडियन पीस मंगाया था. अक्षय ने कहा कि मैंने Amazon के विश्वसनीय विक्रेताओं में से एक, Appario से फोन मंगवाया था. अब अक्षय फोन को रिप्लेसमेंट के इश्यू से जूझ रहे हैं.

Share Now...