Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeविविधअब वैज्ञानिक जान लेंगे आपके दिल का हाल

अब वैज्ञानिक जान लेंगे आपके दिल का हाल

  • 3 महीने पहले ही कर देंगे ब्रेकअप की भविष्यवाणी

रिलेशनशिप के दौरान पार्टनर से अनबन होना आम बात है. लेकिन अब एक्सपर्ट आपके ब्रेअकप से तीन महीने पहले ही बता देंगे कि आपका रिश्ता टूटने वाला है. दरअसल, ब्रेकअप के दौरान लोग जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उसके आधार पर यह बताया जा सकेगा. एक अध्ययन के बाद दावा किया गया है कि ब्रेकअप के तीन महीने पहले इसका खुलासा हो जाएगा कि रिलेशनशिप ख़त्म होने वाला है. 

ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के रिसर्चर ने 6,803 यूजर्स से 1,027,541 पोस्ट पर रिसर्च किया है. इन यूजर्स को इसलिए चुना गया है क्योंकि इन्होनें अपने ब्रेअकप पर पोस्ट किया, या अपने रिलेशन से सम्बंधित कुछ न कुछ पोस्ट करते रहे. अध्ययन के दौरान इन यूजर्स ने अपनी पोस्ट में इस बात के कोई संकेत नहीं दिए कि उनका रिश्ता टूटने वाला है. लेकिन इनके पोस्ट की लैंग्वेज ने इस ओर इशारा कर दिया कि उनका सम्बन्ध अपनी पार्टनर के साथ ठीक नहीं चल रहा है. रिसर्च के दौरान पाया गया कि रिलेशनशिप को लैंग्वेज प्रभावित करता है. 

रिसर्च में दावा 

रिसर्च करने वाली टीम, जिसने प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में अपने रिजल्ट प्रकाशित किए. उन्होंने दो साल की पोस्ट पर नजर रखा. जिसमें उन्होंने ब्रेकअप से पहले, ब्रेअकप के दौरान और उसके बाद की पोस्ट देखीं. उन्होंने पाया कि ब्रेकअप से पहले की भाषा में बदलाव देखने को मिलने लगता है. 

ब्रेकअप से तीन महीने पहले की बातचीत इशारा कर देती है कि चीजे ख़राब होने वाली है इसके साथ ही रिसर्च में पाया गया है कि यूजर्स ने ब्रेअकप के लगभग 6 महीने बाद तक (औसतन) एक दूसरे से संपर्क नहीं किया. टीम ने अपनी रिसर्च में में लिखा कि ब्रेकअप के तीन महीने पहले से आई शब्द का यूज यूजर्स बढ़ा देते हैं. इसके साथ ही उनकी बातों में ड्रिपेशन दिखने लगता है. अपनी पोस्ट के दौरान ऐसे यूजर्स जताने लगते हैं कि उन्हें किसी की जरुरत है. 

Share Now...