Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलअफ़रीदी ने खोली अख्तर की पोल

अफ़रीदी ने खोली अख्तर की पोल

क्रिकेट में पेस बोलर्स का अपना ही जलवा होता है. लेकिन इस जलवे के लिए उन्हें बहुत क़ुर्बानियां भी देनी पड़ती हैं. और इन क़ुर्बानियों में लगातार लगती चोट का अहम रोल होता है. उदाहरण के रूप में आप जसप्रीत बुमराह को देख सकते हैं. महीनों से फिटनेस पाने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ़रीदी भी चोट के चलते अंदर-बाहर होते रहते हैं. अफ़रीदी को T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भी चोट लगी थी. और इस चोट के बाद बहुत बवाल मचा था. सोशल मीडिया पर फ़ैन्स के साथ पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर तक, सबने अफ़रीदी की चोट पर कमेंट्स किए थे.‘अगर मैं उसकी जगह होता, वो 12 बोल्स से मैं पाकिस्तान का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी बन जाता, नेशनल हीरो बन जाता. मैं बॉल करता, गिरता, घूटना टूटता, मुंह से खून आ रहा होता, मैं खड़ा होता, मैं इंजेक्शन लेता, मैं सुन्न करता घुटने को, फिर आता, फिर बोलिंग करता, लोग कहते घुटना टूट जाएगा, मर जाओगे, मैं कहता मर जाना बेहतर है, वर्ल्ड कप हाथ से ना जाए.’अब शाहीन फिट हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कमाल कर रहे हैं. ऐसे में शाहीन के ससुर शाहिद अफ़रीदी से शाहीन पर शोएब के कमेंट्स के बारे में पूछा गया. इस सवाल के जवाब में शाहिद ने एक बड़ा खुलासा कर दिया.शोएब अख्तर ने बहुत सारे इंजेक्शन लिए थे और इसीलिए वह अब चल नहीं पाते हैं. देखिए, ये शोएब अख्तर की क्लास है. वह ऐसा कर सकते हैं. लेकिन, यह मुश्किल होता है. सब शोएब अख्तर नहीं हो सकते. अगर आप पेन किलर्स और इंजेक्शन लेते हो, तो भी चोट के साथ खेलना मुश्किल होता है. क्योंकि तब आप चोट को और बढ़ाने का रिस्क लेते हैं. हालांकि, शोएब को अकेला छोड़ देना चाहिए.’अब शाहिद के इन कमेंट्स पर शोएब क्या रिप्लाई करते हैं, देखने वाली बात होगी. बात शाहीन की करें तो वह अपनी पीढ़ी के बेस्ट पेस बोलर्स में से एक हैं. जब भी वह पाकिस्तान के लिए नहीं खेलते, उनकी टीम को मुश्किलें पेश आती हैं. इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में पूरा पाकिस्तान चाहेगा कि शाहीन फिट रहें.उनकी फिटनेस को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कई बार आलोचना भी झेलनी पड़ी है. उन पर शाहीन को आधी फिटनेस के साथ मैदान में उतारने के आरोप लगे. साथ ही कई बार ये भी कहा गया कि PCB ने चोट लगने पर शाहीन की कोई मदद नहीं की.

Share Now...