अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टीम इंडिया के ताकतवर स्पिन अटैक से निपटने के सवाल का जवाब दिलचस्प अंदाज में दिया है. शाहिदी ने कहा है कि उनकी टीम के बल्लेबाज नेट सेशन में राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनर्स का सामना करते हैं, ऐसे में भारत का स्पिन अटैक उनके लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
बांग्लादेश के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपने 6 विकेट स्पिनर्स को दे डाले थे. भारत का स्पिन अटैक बांग्लादेश के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में जब अफगानिस्तान का सामना अब टीम इंडिया से है तो कप्तान शाहिदी से मैच के एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के दिग्गज स्पिनरों से निपटने की रणनीति से जुड़ा सवाल पूछा गया. शाहिदी ने इसके जवाब में कहा, ‘हम नेट सेशन में बेहतर स्पिनर्स का सामना करते हैं. अगर आप देखें तो राशिद, नबी, नूर और मूजीद जैसे गेंदबाजों को हम हर दिन खेलते हैं. तो मैं मानता हूं कि हमारी टीम स्पिन गेंदबाजी खेलने में बहुत ज्यादा अच्छी है. उस मुकाबले (बांग्लादेश) के खिलाफ हमने संघर्ष किया लेकिन आप एक मैच के बाद यह नहीं कह सकते कि हम ठीक नहीं खेल रहे. हम जानते हैं कि हम स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं और हम कोशिश करेंगे कि अगले मैच में बेहतर करें और वापसी भी करें. शाहिदी ने आगे कहा, ‘हां मैंने पहले यह जरूर कहा था कि बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमें बेहतर करने की जरूरत है. हमारे पास स्पिन अटैक लाजवाब है लेकिन महज एक विभाग बेहतर होने से आप मैच नहीं जीत सकते. आपको मैच जीतने के लिए रन भी बनाने होंगे.
आज है भारत-अफगानिस्तान मुकाबला
भारत और अफगानिस्तान की टीमें आज (11 अक्टूबर) दोपहर दो बजे आमने-सामने होगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक-एक मुकाबला हो चुका है. टीम इंडिया जहां अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से जीती है. वहीं, अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.