भारतीय कार मार्किट में राज़ करने वाली कंपनी 1 अप्रैल 2023 से अपने गाडिओं की कीमत बढ़ाएगा भारतीय कार मार्किट में राज़ करने वाली कंपनी 1 अप्रैल 2023 से अपने गाडिओं की कीमत बढ़ाएगा और यह कीमत वह अपने सभी मॉडल्स जो इंडियन कार मार्किट में ऑफर किया जाते है उन सभी की कीमत बढ़ाएगा और ऐसा पहल बार नहीं हुआ इसी साल जनुअरी 2023 वाले महीने में इस कंपनी ने अपने मॉडल्स की कीमतों की बढ़ाया था 1.1% तक कंपनी के अनुसार वह इसलिए कीमतों को बढ़ा रहे है है क्योंकि कंपनी में इन्फ्लेशन बढ़ रहा है और सरकार द्वारा जो 1 अप्रैल 2023 से जो नए रूल्स और रेगुलेशन लागू होंगे उनके चलते कंपनी को भी अपने सभी मॉडल्स को सरकार के नियम के मुताबिक बदलना पड़ रहा है इसके चलते कंपनी अपने मॉडल्स की कीमतों को बढ़ा रही है.इसी साल जनुअरी 2023 वाले महीने में कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाया था 1.1% तक और Maruti Suzuki कंपनी के जितने भी मॉडल्स है जिन्हे वह इंडियन कार मार्किट में ऑफर करता है उन सबकी कीमतें 21,000 रूपए तक बढ़ गई थी, अब यह देखना होगा की इन कीमतों के बढ़ने से कंपनी के सेल्स पर कितना फरक पड़ता हो और कंपनी के कॉम्पिटिटर भी क्या कीमतों को बढ़ाएगे.भारत में कई कंपनियां सबसे सस्ती गाड़ी लाने का दावा करती रही और अलग-अलग फीचर के साथ सड़कों पर उतरती रहे लेकिन मारुति सुजुकी को किसी भी कंपनी ने पीछे करने में मुकाम हासिल नहीं किया. मारुति सुजुकी ने लोगों के लिए फिर से सबसे सस्ती गाड़ियां देने का एक और ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत वह सारे लोग अपनी गाड़ियों को खरीद सकेंगे जो लोग एक मुस्त पैसा जमा नहीं कर पाते हैं.
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
अप्रैल 2023 के महीने से बढ़ जाएंगे मारुति कंपनी के सभी मॉडल्स के कीमतें

Previous article