जौनपुर धारा, शाहगंज। नगर शाहगंज के गोपेश्वर महादेव मंदिर पुराना चौक में रविवार को दोपहर जिला अपराध निरोधक कमेटी शाहगंज इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जिले से आए पदाधिकारी एमपी सिंह द्वारा कराया गया। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि जनता को त्वरित न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं जिले से आए राम प्रज्वलित सिंह ने कहा कि असहाय एवं निर्बलों की सेवा एवं सहायता के लिए संस्था हमेशा तत्पर रहती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि परोपकार की भावना से समाज में रहकर संस्था को कार्य करना चाहिए एवं असहाय एवं निर्बलों को न्याय दिलवाने में मदद करना चाहिए जिससे समाज में कोई भी व्यक्ति उचित न्याय से वंचित न रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जिला अपराध निरोधक कमेटी शाहगंज इकाई के अध्यक्ष राधेश्याम एडवोकेट ने कहा अपराध रहित समाज के निर्माण के लिए संस्था पूर्ण रूपेण प्रयासरत है, तथा इस संस्था के माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। वहीं संस्था के उपमंत्री दिवाकर मिश्रा ने कहा कि हमें संस्था में जो जिम्मेदारी मिली है उस पर हम पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। शपथ ग्रहण लिए संस्था के सदस्य रविशंकर एवं विजय जायसवाल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर किसी भी व्यक्ति की सहायता के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। संस्था सचिव मनोज कुमार पांडे ने समाज के निम्न स्तर के व्यक्तियों तक सहायता पहुंचाने का वादा किया। वहीं बड़े लाल यादव ने हमेशा संस्था हित में उपलब्ध रहने की बात कही। संस्था के संगठन मंत्री लालबहादुर सोनी ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद भी संस्था का विस्तार किया जाएगा तथा और नए सदस्यों को इसमें जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर दिनेश कुमार, शिशुपाल मौर्य, अमरीश पांडे, भानुप्रताप सागर, पवन कुमार साहू, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रहरि, विधिक सलाहकार सचिन जायसवाल, मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, जिले से पधारे हुए शिव प्रताप सिंह अध्यक्ष महाराजगंज, शैलेंद्र सिंह उप जिला मंत्री, भगवान सिंह अध्यक्ष सरपतहां, चंद्रावती निगम महिला संयोजिका बदलापुर आदि लोग उपस्थित रहे।