Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलअपने करियर में 499 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं विराट कोहली

अपने करियर में 499 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक अपने करियर में 499 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के ज़रिए वे अपने करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में आज (20 जुलाई) से खेला जाएगा. इस मैच से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली को एक खास ट्रिब्यूट दिया. 

बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए पोस्ट करके विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें मौजूदा वक़्त में विराट कोहली और कुछ पहले के विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को इस तरह से बनाया गया कि कोहली अपनी पुराने दौरे को देख रहे हैं. इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “यात्रा की प्रशंसा करने के 500 कारण!” आगे बधाई देते हुए लिखा गया, “विराट कोहली को उनके 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बधाई. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 500अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आंकड़ा छूने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे. कोहली से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 500 इंटरनेशनल मैच खेलने के आंकड़े को पार कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 664, धोनी ने 538 और राहुल द्रविड़ ने 509 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. वहीं कोहली 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बनेंगे. 

सबसे ज़्याया अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

  • सचिन तेंदुलकर- 664 मैच.
  • महेला जयवर्धने- 652 मैच.
  • कुमार संगाकारा- 594 मैच.
  • सनथ जयसूर्या- 586 मैच. 
  • रिकी पोंटिंग- 560 मैच.
  • महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच.
  • शाहिद अफरीदी- 524 मैच.
  • जैक कैलिस- 519 मैच.
  • राहुल द्रविड़- 509 मैच.
  • विराट कोहली- 499 मैच. 

अब तक 499 इंटरनेशनल मैचों में ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन

बता दें कि विराट कोहली अब तक खेले 499 मैचों की 558 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 53.48 की औसत से 25461 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ल से 75 शतक और 131 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है.

Share Now...