Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलअपने आखिरी चरण में पहुंच गया है वीमेंस प्रीमियर लीग

अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है वीमेंस प्रीमियर लीग

वीमेंस प्रीमियर लीग अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे बेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में शुरू होगा. दोनों ही टीमें WPL का यह पहला खिताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. आइए जानते हैं कि इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है. 

टूर्नामेंट के लीग मैचों में सभी टीमों ने एक दूसरे से 2-2 मैच खेले हैं. ऐसे में हरनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स भी दो बार आमने सामने आई हैं. दोनों लीग मैचों में दोनों टीमें लगभग बराबर दिखाई दीं. मुंबई बनाम दिल्ली के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी. वहीं, दूसरी भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से बाज़ी मारी थी. लीग मैचों में दोनों के मुकाबलों को देख किसी एक को विजेता कह पाना आसान नहीं है. ऐसे में फाइनल मैच में काफी रोमांच देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट के लीग मैचों में दोनों ही टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. मुंबई ने लगातार पांच जीत के साथ वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज़ किया. वहीं, दिल्ली ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. दोनों ही टीमें 8 में से 6-6 लीग मैच जीतने में कामयाब रहीं. अच्छे नेट रनरेट के चलते दिल्ली पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर रही और टीम ने डायरेक्ट फाइनल में जगह बनाई, जबकि मुंबई को यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ा. खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा किया है. ऐसे में दिल्ली अपना पिछले मैचों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने अपने आखिरी मैच (एलिमिनेटर) में यूपी वॉरियर्ज को 72 रनों से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में टीम अपनी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना पसंद करेगी. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैपसे, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट स्किवर-ब्रंट, मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमानी कलिता, सायका इशाक.

Share Now...