जौनपुर धारा, जौनपुर। पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के लीग राउण्ड चैथा एवं पाचवां मैच क्रमश ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा बनाम अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय बनाम पं.रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर के बीच खेला जाना था। अत्यधिक वर्षा होने के कारण दोनो मैच वाष आउट रहा, जिसके फलस्वरूप चारो टीमों को 1-1 अंक प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर प्रो.ओम प्रकाश सिंह सचिव खेलकूद परिषद, डॉ.विजय प्रताप तिवारी, रजनीश कुमार सिंह खेल सहायक, डॉ.राजेश सिंह, अषोक कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अल्का सिंह, विजय प्रकाष, भानू प्रताप शर्मा, आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में आरपी गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश पटेल, प्रदीप पटेल एवं स्कोरर विपिन सर्राफ, पवनेश रहे।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
अत्यधिक वर्षा होने कारण सभी टीमों को एक एक अंक दीए गए
Previous article
Next article