Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरअतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली

जौनपुर धारा,जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार द्वारा धर्मापुर ब्लाक में चिन्हित सभी टीबी रोगियों को गोद लिया गया। उनके द्वारा क्षेत्र के टीबी रोगियों को प्रतिमाह पौष्टिक आहार किट का वितरण भी किया। संकल्प लिया कि इनकी देखरेख की जिम्मेदारी हमारी रहेगी। इस सम्बन्ध में एक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को मालती देवी शिक्षण संस्थान धर्मापुर ब्लॉक पर किया गया। कार्यक्रम के विषय पर जानकारी देते हुये ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास प्रधानमंत्री भारत सरकार के 2025 तक भारत से क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। प्रत्येक टीबी रोगी को दवाइयों के साथ-साथ कुछ पोषण सामग्री की आवश्कता होती है, हम टीबी मरीजों को पौष्टिक सामग्री जैसे-गुड़ मूंगफली दाना दाल, भुना चना सत्तू, बोर्नवीटा के साथ साथ सोयाबीन उपलब्ध करा रहे हैं। एक माह तक मरीज को देने के बाद हम उसकी मॉनिटरिंग भी करते हैं कि क्या मरीजो की दी जाने वाली पोषण सामग्री का लाभ उन्हे हो रहा है इसका पता हम मरीजों के वजन/बीएमआई द्वारा पता करते हैं। इसकी शुरूआत हमने धमार्पुर ब्लॉक से पिछले साल से ही शुरू कर दिया है। अभी तक ट्रस्ट परिवार 98 मरीज गोद ले चुका है। समाजसेवा समिति के मीडिया प्रभारी ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि टीबी रोगियों के स्वास्थ्य पर नजर रखते हुए पौष्टिक आहार किट उपलब्ध कराई जा रही है। गोद लेने को सामाजिक संस्थाएं स्वयं आगे आ रही हैं जो कि अच्छी बात है। इस मौके पर ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Share Now...