Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeउत्तर प्रदेशअतीक और अशरफ के 158 मुकदमे किए जाएंगे खत्म

अतीक और अशरफ के 158 मुकदमे किए जाएंगे खत्म

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद उन पर चल रहे मुकदमे खत्म किए जाएंगे. मतलब अतीक-अशरफ के खिलाफ दर्ज मुकदमों की फाइल्स अब हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी. 

माफिया अतीक अहमद पर 104 और अशरफ पर 54 मुकदमे चल रहे हैं. कुछ मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट लग चुकी है. वहीं, कई मामलों में अब भी विवेचना चल रही है. अब भी 50 से ज्यादा मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. लेकिन 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में हुई माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद अब इन मुकदमों के चलाये जाने का कोई औचित्य नहीं रह गया है. विवेचकों की तरफ से कोर्ट में मृत्यु रिपोर्ट लगाए जाने पर अदालत मुकदमों को बंद करने पर मुहर लगा देगी. हालांकि, अतीक और अशरफ के अलावा अन्य आरोपियों पर मुकदमा चलता रहेगा. उधर, माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच में गठित न्यायिक आयोग ने दूसरे दिन भी जांच जारी रखी. शनिवार को न्यायिक आयोग ने अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए. आयोग की टीम ने कॉल्विन हॉस्पिटल और धूमनगंज थाने का भी मुआयना किया था. काल्विन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से आयोग की टीम ने घटना पर बयान लिया था. आयोग ने MNNIT की टेक्निकल टीम से क्राइम सीन और स्पॉट मैपिंग करवाई थी. FIR कॉपी, पुलिस अफसरों के बयान, अतीक अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए. इसके अलावा, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और ड्राइवर अरबाज के एनकाउंटर स्थल से एफएसएल की टीम ने घटना से जुड़े सुबूत इकट्ठा किए. नेहरू पार्क और कौंधियारा में सीन रिक्रिएशन भी किया गया. बता दें कि नेहरू पार्क में 28 फरवरी को अतीक अहमद के बेटे असद के ड्राइवर अरबाज का एनकाउंटर हुआ था. वहीं,  6 मार्च को कौंधियारा मेंशूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान का एनकाउंटर हुआ था. प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में दोनों आरोपी शामिल थे.  

Share Now...