Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeउत्तर प्रदेशअतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के खिलाफ बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई

अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के खिलाफ बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के खिलाफ बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई की है. कसारी मसारी के चकिया इलाके में की गई इस कार्रवाई के दौरान जफर अहमद के मकान की तलाशी ली गई और सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, जहां से दो असलहे और एक तलवार बरामद हुई है. इसमें एक राइफल है तो दूसरी बंदूक है लेकिन दोनों विदेशी असलहे बताए जा रहे हैं.

अतीक अहमद को भी विदेशी असलहे रखने का बेहद शौक था. इसके साथ ही साथ अतीक के घर से एल्बम और एक कोलाज भी बरामद हुआ है जिसमें अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर की तस्वीर है. इसके साथ ही इस कोलाज में बाहुबली अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ और परिवार के अन्य सदस्यों व करीबियों की तस्वीरें मौजूद हैं. कोलाज के सबसे ऊपर दाहिने कोने में लाल रंग से एवेंजर्स लिखा हुआ है. इस एवेंजर्स को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर एवेंजर्स गैंग का लीडर था लेकिन परिवार में पिता बाहुबली अतीक अहमद, चाचा खालिद अजीम उर्फ अशरफ, बड़े भाई  मोहम्मद उमर और छोटे भाई अली अहमद के जेल जाने के बाद एवेंजर्स गैंग की कमान बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की तीसरे बेटे असद ने संभाल ली है. अब सवाल यह है कि क्या एवेंजर्स गैंग को बाहुबली अतीक अहमद के बेटे चला रहे थे. कुछ महीने पहले प्रयागराज के नामी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में छात्रों के बमबाजी गैंग के भी नाम सामने आए थे. इनमें से एवेंजर्स गैंग का भी नाम सामने आया था. अतीक अहमद के घर से कोलाज मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं एवेंजर्स गैंग को अतीक अहमद के बेटे ही तो नहीं चला रहे थे. इसके अलावा बाहुबली अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद के ही उमेश पाल शूटआउट कांड में अंधाधुंध गोलियां बरसाने की बात कही जा रही है. शूटआउट कांड के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस सूत्र यह बता रहे हैं कि असद ने ही अंधाधुंध गोलियां बरसाई हैं. घटना के बाद से ही असद फरार भी चल रहा है, इसलिए इस बात को और भी बल मिल रहा है. उमेश पाल शूटआउट कांड में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पूरी फैमिली आरोपी है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में अतीक अहमद, अशरफ,पत्नी शाइस्ता और पांचों बेटों समेत अन्य आरोपियों क खिलाफ नामजद किया है. बाहुबली अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है. शूटआउट कांड के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कहा जा रहा है कि असद ही इस पूरी वारदात को लीड कर रहा था और उसने फायरिंग भी की इसके बाद से यह भी कहा जाने लगा था कि कहीं असद ही बाहुबली अतीक अहमद की खूनी साम्राज्य का उत्तराधिकारी तो नहीं बनने जा रहा है. हालांकि उमेश पाल शूटआउट कांड के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार लगी हैं. अब तक पुलिस ने सिर पर 50 के इनामी क्रेटा कार चालक अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया है. इसके अलावा इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के षड्यंत्र के आरोपी सदाकत खान की गिरफ्तारी हुई है जिसे कोर्ट ने 13 मार्च तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. हालांकि सदाकत खान का नाम एफआईआर में शामिल नहीं है, वहींं तीसरी बड़ी कार्रवाई बुधवार को अतीक अहमद की करीबी जफर अहमद के खिलाफ हुई उसके मकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया.

Share Now...