जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के केवटली कला गांव में गुरुवार रात एक ड्राइवर के घर लाखों रुपए के जेवरात और अन्य सामान चोरी हो गए। चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे की खिड़की का सरिया काटा और वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित राजेश गुप्ता पेशे से ड्राइवर हैं और अक्सर घर से बाहर रहते हैं। घटना के समय उनकी पत्नी राधा देवी, बेटे, बहू और बेटी घर में अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। पंखे की आवाज के कारण परिवार को चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोरी का पता चलने पर परिवार ने पड़ोसियों को सूचना दी और 112नंबर पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतजर ने बताया कि पीड़ित राधा देवी की तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
अज्ञात चोरो ने घर मे घुसकर लाखो के जेवरात चुराए, पुलिस जाँच मे जुटी
