जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में बुधवार की रात लगभग 11 बजे दो रिहायशी मड़हे में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें तीन हजार नकदी सहित हजारों का घरेलू सामान व अनाज जलकर खाक हो गया। उक्त गांव के उमाशंकर सरोज व दिनेश सरोज का रिहायशी मड़हा था। परिवार खाना खाकर बाहर सोया हुआ था। इसी बीच दोनों मड़हे में आग की तेज उठती लपटें देखकर लोग शोर मचाने लगे। शोर की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक रिहायशी मड़हा जलकर खाक हो चुका था। फिलहाल आगजनी की सूचना पर राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था। ग्राम प्रधान जयहिंद यादव मौके पर रात में ही पहुंच गए थे। गुरूवार की सुबह ही उमा संकर सरोज व दिनेश सरोज ने आगजनी की लिखित तहरीर थाने पर पहुंचकर दिया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
अज्ञात कारणों से लगी आग में दो रिहायशी मड़हे जलकर खाक, हजारों का नुकसान

Previous article
Next article