Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur Flash 30s

लड़की के अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्जजौनपुर धारा,जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने अपनी बेटी के लापता...
Homeदेशअचानक मौत के बढ़ते मामलों पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस...

अचानक मौत के बढ़ते मामलों पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

देश में अचानक मौत के बढ़ते मामलों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर इन मौतों की जांच के लिए गठित किसी भी समिति का ब्योरा मांगा है. आयोग ने कहा, ‘‘इन घटनाओं ने गंभीर चिंता पैदा की है और अनुमान है कि कहीं मौत के इन मामलों का संबंध कोविड-19 से तो नहीं है.’’ मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए, डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि हाल में लखनऊ में अपने विवाह समारोह के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से एक दुल्हन की मृत्यु हो गई.

इसी तरह, 16 वर्षीय एक किशोर की क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई और मध्य प्रदेश में मंदिर की परिक्रमा करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस संबंध में डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के साथ-साथ दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी किया है. आयोग ने मामले में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भी नोटिस जारी किया है. नोटिस के जरिए डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने इन मौतों की जांच के लिए संबंधित हितधारकों के तरफ से गठित किसी भी समिति का ब्योरा मांगा है. इसने ऐसी मौत के कारणों के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए उठाए गए कदमों के साथ-साथ उन सावधानियों की भी मांग की है, जिन्हें लोगों को लेने की सलाह दी जानी चाहिए. डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘देश के सामने अचानक मौत की कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं. इसको दर्शाने वाले कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें युवा और बुजुर्गों को नियमित कार्यों के दौरान अचानक मौके पर ही दम तोड़ते देख जा सकते हैं. ऐसी मौत के कारणों की तत्काल जांच की जानी चाहिए. यह पता लगाया जाना चाहिए कि ये मामले कहीं कोविड-19 से तो नहीं जुड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक रणनीति बनानी चाहिए और लोगों को उन सावधानियों के बारे में सूचित करने के लिए सलाह जारी की जानी चाहिए, जो उन्हें बरतनी चाहिए.

Share Now...