Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeअपना जौनपुरअग्रहरि समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन की जयंती

अग्रहरि समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन की जयंती

जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला अग्रहरि समाज के नेतृत्व में 15 अक्टूबर दिन रविवार को  भगवान श्री1008 महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव पर सर्वप्रथम नवदुर्गा मन्दिर सद्भावना पुल से जौनपुर अग्रहरि समाज के सैकड़ो लोगों ने अपने मोटरसाइकिल से भगवान श्रीश्री 1008महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा स्वरूप कटआउट एवं अग्रोहा ध्वज की छाया में समस्त अग्रहरी बंधुओ ने कतारबद्ध होकर एक बृहद शोभायात्रा निकाली। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर पूर्व निर्धारित सभा स्थल वेंकटेश्वर हुंडई कार एजेंसी पचहटियां के विशाल प्रांगण में स्वागतोपरात खत्म हुई।

तत्पश्चात शोभायात्रा का स्वागत बैण्ड बाजा एवं फूल मालाओं के साथ किया गया। इस दौरान गगन भेदी जयकारे के जयघोष से क्षेत्र गूंजायमान रहा। तत्पश्चात शोभायात्रा एक वृहद संगोष्ठी में तब्दील हो गई। संगोष्ठी में सर्वप्रथम भगवान महाराजा अग्रसेन को समस्त देवतुल्य अग्रहरि बंधुओ ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की एवं अग्रसेन चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने महाराजा अग्रसेन के जीवनी पर प्रकाश डाला। संरक्षक वीरेंद्र प्रधान अग्रहरि ने समाज के उत्थान के लिए बातें रखी। रविंद्र अग्रहरि, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अग्रहरि ने अपने विचारों को व्यक्त किया। अध्यक्षीय भाषण में मनोज अग्रहरि ने समाज के राजनीतिक-सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक किसी भी प्रकार के विकास के लिए अपने को सदैव प्रस्तुत एवं तत्पर रहने को कहा। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष अग्रहरि एवं डॉ.सुशील अग्रहरी ने किया। इस अवसर पर डीके अग्रहरि, युवा अध्यक्ष रंजीत अग्रहरि, नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अरविंद अग्रहरि, सुरेंद्र प्रधान, शिवानंद अग्रहरि, विजय अग्रहरी, सत्य प्रकाश अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, सत्येंद्र अग्रहरि, विजय अग्रहरी,  अजय अग्रहरि, राजेंद्र अग्रहरि, रमेश अग्रहरि, रामजी अग्रहरि, विधानचंद्र अग्रहरी, कृष्ण कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहें।

Share Now...