प्रयागराज। शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक कार्यालय प्रयागराज में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मंत्रों के साथ किया गया, जिससे समस्त वातावरण में एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। योगाचार्य ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित और तनावमुक्त रखने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) संदीप सरकार ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक शांति और कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है। उन्होंने कार्यालय परिसर में इस प्रकार के आयोजन को निरंतर बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। समापन पर सभी ने मिलकर ‘योग करें, रोग हटाएंÓ का संकल्प लिया।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन



