जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हिट एंड मोटरयान दुर्घटना संबंधी बैठक गुरुवार देर सायं संपन्न हुई। बैठक में हिट एंड मोटरयान दुर्घटना के तहत पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा हुई। हिट एंड रन मामलो में आर्थिक सहायता के तहत घायल होने पर 50 हजार एवं मृतक होने पर परिवार को 2 लाख की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने उक्त मामलो से जुड़े आर्थिक सहायता सम्बंधी दावों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि हिट एंड रन मामलों में आर्थिक सहायता हेतु दावा किए जाने पर एसओपी के तहत फार्म भरवा कर आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ थाना स्तर से त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। जिससे पीड़ितों एवं उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.एवं रा.)राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
हिट एंड मोटरयान दुर्घटना संबंधी बैठक सम्पन्न

Previous article