Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरहादसे के बाद अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

हादसे के बाद अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एवं महामंत्री मनोज मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जि़लाधिकारी कार्यालय पहुँचा। अधिवक्ताओं ने जि़लाधिकारी का घेराव करते हुए ज़ोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि शहर के अंदर जगह-जगह टूटी हुई सड़कों और खुले सीवर की वजह से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में लापरवाही और बदइंतजामी के कारण एक युवक की असमय मृत्यु हो चुकी है, एक युवती समेत दो लोग लापता है जो बेहद दु:खद और निंदनीय है। अधिवक्ता संघ ने सरकार और प्रशासन पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार मूलभूत सुविधाएँ तक मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है। टूटी सड़कें और खुले नाले शहर की बदहाली की तस्वीर पेश कर रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सड़कों की मरम्मत और सीवर की समस्या का समाधान नहीं करता, तो अधिवक्ता संघ आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवज़ा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की।

Share Now...