जौनपुर। बीते 25 अगस्त 2025 को मछलीशहर पड़ाव पर खुले नाले और करंट उतर रहे बिजली के खम्भे के कारण तीन लोगों की मौत से जुड़ा मामला अब राजनीतिक गलियारों में गूंजने लगा है।
सोमवार को जौनपुर में संयुक्त प्रेसवार्ता कर सपा विधायक मछलीशहर डा.रागिनी सोनकर, सपा प्रदेश सचिव सुशील चन्द्र दुबे और समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल ने मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने की जोरदार मांग उठाई। प्रेसवार्ता में नेताओं ने बताया कि हादसे से पूर्व स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को कई बार सूचना दी थी कि पोल में करंट उतर रहा है, लेकिन विभाग ने लापरवाही बरती। परिणामस्वरूप 24वर्षीय प्राची मिश्रा, 18वर्षीय मो.समीर और ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम की करंट से दर्दनाक मौत हो गई। शव बरामदगी के लिए भी परिजनों को एक दिन का इंतजार करना पड़ा। सपा नेताओं ने कहा कि इस घटना के लिए बिजली विभाग, नगर पालिका परिषद और एसटीपी विभाग सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। बावजूद इसके अब तक पीड़ित परिवारों को न्याय और उचित मुआवजा नहीं मिला है। उन्होने मांग किया कि प्रत्येक मृतक परिवार को 50-50लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, मृतकों के परिजनों में से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, हादसे के दोषी अधिकारियों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए, नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।