जौनपुर। जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर भरतपुर मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह अचानक 100साल पुराना आम का पेड़ गिर पड़ा। उसकी डालियां सड़क को पूरी तरह ढक लीं, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। उसकी चपेट में आने से एक हजार वोल्टेज हाईटेंशन बिजली का तार व खम्भा टूट कर जमीन पर गिर गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी सिकरारा बाजार व्यवसायी देवेंद्र कुमार बताते हैं कि वे घटना स्थल से 50मीटर दूर अपनी दूकान के सामने खड़े थे। सुबह लगभग 7.30बजे तेज आवाज सुनकर वह सन्न रहे गए। देखा तो आम का 100 साल पुराना पेड़ गिर गया था। उसकी जद में आने से बगल से गुजर रहा हाईटेंशन बिजली का तार खंभे सहित टूट कर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद भरतपुर निवासी राम जियावन गौड़ के घर छोटे बच्चे पढ़ने जा रहे थे, इसी दौरान जमीन पर गिरा बिजली का तार उनके शरीर में लिपट गया। संयोग अच्छा था कि पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति बंद थी। अन्यथा भीषण हादसा हो जाता। आधे घण्टे बाद पीएनसी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ की डालियों को काटकर एक तरफ का रास्ता खाली करवा दिया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
हाईटेंशन तार व पोल लेकर गिरा 100 साल पुराना आम का पेड़

Previous article
Next article