जौनपुर धारा, मड़ियाहूँ। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांका गेहूं के खेत से बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को फूलपुर थाना क्षेत्र के नींदेवा निवासी पवन कुमार विश्वकर्मा उर्फ पप्पू विश्वकर्मा पुत्र रामाश्रय विश्वकर्मा अपने पड़ोस गांव के भवानीपुर थाना फूलपुर निवासी वैभव सिंह पुत्र स्वर्गीय मुन्ना सिंह को उनकी माेटरसाइकिल बेचवाने के झांसे में लेकर जौनपुर आया। दिन भर इधर-उधर उन्हें घुमाता रहा। अंधेरा होने पर मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के बेलवा अतरौर गांव के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर वैभव सिंह की हत्या की नियत से उनके सर पर बांका से वार कर दिया। बांका वैभव सिंह के गर्दन पर न लगकर सर पर जा लगा। वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा। आरोपित द्वारा उसका पीछा भी किया गया। पीड़ित भागकर जान बचाने में सफल रहा। ग्रामीणों ने पीड़ित का उपचार कराते हुए परिजनों को सूचना दिया। परिजन पहुंचकर इलाज कराते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुटी थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ बेलवा अतरौर गांव पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह वैभव सिंह से उधार रुपया लिया था बार-बार मांगे जाने पर उसने उनकी हत्या की योजना बनाई। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने गेहूं के खेत से घटना में प्रयुक्त बांका बरामद कर लिया है। पुलिस आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

Previous article
Next article