अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने हाल ही में रैंप पर डेब्यू किया है.मायरा अभी सिर्फ 17 साल की हैं और खूबसूरती में एक्टर की गर्लफ्रेंड को टक्कर देती हैं. मायरा ने मां के नक्शे कदम पर चलते हुए हाल ही में डायर के 2023 प्री-फॉल फैशन शो में मॉडलिंग की शुरुआत की है.जिसके बाद अर्जुन रामपाल ने अपनी बेटी पर प्राउड फील करते हुए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट भी शेयर किया.वहीं मायरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं.वहीं तस्वीरों देखकर तो ये साफ हो जाता है कि मायरा फिटनेस और खूबसूरती में पापा की गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades को कड़ी टक्कर देती हैं.मायरा की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा कि, ‘आज मेरी गॉर्जियस प्रिंसेस ने पहली बार रैंप पर वॉक किया और हम सभी को प्राउड फील कराया है. हम सभी उसकी सक्सेस की कामना करते हैं.’बता दें कि मायरा को सोशल मीडिया पर हजारों लोग फॉलो करते हैं. जो उनके लुक्स की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
स्टाइल में पापा की गर्लफ्रेंड को टक्कर देती हैं Myra Rampal
