Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरस्कूल वाहनों पर अभियान चलाकर की जा रही जांच व कार्यवाही

स्कूल वाहनों पर अभियान चलाकर की जा रही जांच व कार्यवाही

जौनपुर। जुलाई माह से स्कूल खुलने के साथ ही स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। विशेष अभियान का उद्देश्य स्कूली वाहनों की जाँच करना और सुनिश्चित करना है कि सभी स्कूली वाहन निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार ही संचालित हो रहे हो। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीमों द्वारा विशेष अभियान के तहत चेकिंग की जाएगी।

स्कूली वाहनों के प्रति विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अनुपालन में शुक्रवार को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली वाहनों के विरूद्ध कुल अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 46 स्कूली वाहनों का सघन जॉच की गयी, जिसमें मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले 08 स्कूली वाहनों का चालान एवं 02 को थानो में निरुद्ध किया गया।  उक्त के साथ जनपद के समस्त स्कूल प्रबन्धकों एवं वाहन स्वामियों से अपील किया गया कि वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर ही संचालन करें। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहाँ निजी वाहनों को स्कूली वैन की तरह उपयोग किया जाता रहा है। न ही चालकों के पास कमर्शियल लाइसेंस होता है और न ही किसी प्रकार की छात्रों की सुरक्षा का इन वाहनों में ध्यान रखा जाता है। इसी को देखते हुए अब यातायात पुलिस और परिवहन विभाग सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और आये दिन विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम में स्कूलों के आस-पास और प्रमुख मार्गों पर स्कूली वाहनों की जाँच की जा रही है। ऐसे स्कूली वाहन जो निजी वाहन के तौर पर रजिस्टर्ड है लेकिन उनका प्रयोग स्कूली छात्रों को लाने ले जाने के लिए स्कूल वैन के तौर पर हो रहा है चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। उक्त अभियान का नेतृत्व सतेंद्र कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।

चार पहिया वाहनों से उतरवाया काली फिल्म

जौनपुर। इसी दौरान शहर में चारपहिया कारों में काली $िफल्म का उपयोग करने वालों पर शिकंजा कसते हुए कार चालकों के द्वारा अपनी वाहनों में लगे इस काली $िफल्म को उतरवाया गया। इस दौरान हाइवे के अलावा चौक चौराहों परं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, यातायात पुलिस ने सभी चार पहिया वाहनों को रोककर $िफल्म चेक किया और जहाँ जिस कार में काली $िफल्म दिखाई दी उसे उतरवा कर हिदायत दी गई कि दोबारा के काली फिल्म का उपयोग न करें। इस दौरान यातायात प्रभारी ने दुपहिया वाहनों के लाइसेंस, बिना हेलमेटवाहन चालकों की भी चेकिंग की। यातायात विभाग का कहना है कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिये लगातार विभाग के द्वारा नियमत कार्यवाही किया जा रहा है।

Share Now...