Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू

वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...

E-Paper 20-07-2025

E-Paper 19-07-2025

Homeअपना जौनपुरस्कूल चलो अभियान के तहत किया गया नामांकन

स्कूल चलो अभियान के तहत किया गया नामांकन

  • बीएसए ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना

जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने जलालपुर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय ओइना में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली/नामांकन मेला का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विद्यालय में नामांकन के साथ साथ पौधरोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी नारों-स्लोगन की तख्ती-बैनर लिए चल रहे थे। बच्चों ने रैली के दौरान प्रेरणादायक नारे हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा लगाया। बीएसए ने कहा कि समस्त स्टाफ गांव में जाकर अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन में वृद्धि करें।बच्चों का नामांकन व उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। बीएसए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों ने रैली के माध्यम से घर-घर जाकर अभिभावकों को उनके बच्चों के नामांकन व शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फार्म भरकर नामांकन किया और बच्चों का माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। नामांकित बच्चों को पुस्तक व कापी-पेन भी दी गयी।बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों ने घास साफ कर , झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण, ये तीनों ही शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण अभियान हैं। आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर राजेश कुमार सिंह को निपुण असेसमेंट में प्रदेश में शीर्ष स्थान लाने पर प्रशस्ति पत्र का स्मृति चिन्ह प्रदान का सम्मानित किया। कंपोजिट विद्यालय ओइना के प्रधानाध्यापक व नोडल संकुल शोभनाथ यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन अभियानों के माध्यम से, छात्रों को न केवल शिक्षा और स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद मिलती है, बल्कि वे एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने के लिए भी प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त एआरपी, प्रधानाध्यापक प्रेमचन्द, विद्यालय के  समस्त स्टाफ, समस्त नोडल संकुल, शिक्षक प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, गिरीश कुमार सिंह, कमलेश सिंह, शैलेश कुमार सिंह, अशोक यादव, योगेश कुमार, रविप्रकाश, नोडल संकुल मुहम्मद इमरान, कँवलधारी, विधाता यादव, सुरेश सिंह, उदयप्रताप, अनिल कुमार, रुद्रसेन सिंह, एआरपी आशीष सिंह, संतोष विश्वकर्मा, सहित आदि उपस्थित रहे।

Share Now...