Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरसुबह 06:25 बजे की खबरें एक नजर में…

सुबह 06:25 बजे की खबरें एक नजर में…

  • ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

जौनपुर धारा, बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोठांव में एक अधेड़ की मंगलवार सुबह सुहेलदेव डाउन गाजीपुर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जाता है कि गोठांव भवानीपुर ट्रैक पर अधेड़ की ट्रेन से कटने की सूचना किसी ने थाने पर दिया। आनन फानन में थाने के एसआई रामनारायण गिरि मय हमराही मौके पर पहुंचकर जाच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक गोठांव गांव का निवासी है जिसका नाम लाल बहादुर यादव उर्फ लल्लू यादव पुत्र स्व. शिवधारी यादव 56 वर्ष है। मृतक के चार लड़के और दो लड़की है जिसमें अभी एक ही की शादी हुई है। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए मरचरी हाऊस भेज दिया।

  • पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

जौनपुर धारा, शाहगंज। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कुसिया बहार गांव के समीप सड़क दुघर्टना में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उक्त घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में किराए के मकान में रहकर बाइक से कपड़े की फेरी करने वाले जनपद सहारनपुर के गंगो निवासी 20 वर्षीय माजिद पुत्र साजिद मंगलवार को बाइक से फेरी कर रहा था कि थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने पिकअप व बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया है।

  • स्कूल के लिए निकला छात्र लापता

जौनपुर धारा, खुटहन। तिलवारी गांव से सोमवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला छात्र 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वापस लौट कर नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। स्वजन किसी अनहोनी घटना को लेकर परेशान हैं। मामले की सूचना थाने पर दी गई है। गांव निवासी मिथिलेश का 23 वर्षीय पुत्र गुलशन आईटीआई का छात्र है। वह सुबह तैयार होकर घर से पैदल ही जमुनिया गांव स्थित कालेज जाने को निकला तब से वह वापस घर नहीं लौटा। हर संभावित स्थानों पर तलाश के बाद पिता ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दिया है।

  • जेसीबी के धक्के से पेड़ की डाल गिरी, वृद्ध का टूटा पैर

जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जगमलपुर गांव में मनरेगा के द्वारा नई सड़क का कार्य चल रहा है। सोमवार की रात सड़क की खोदाई के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा था। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो जेसीबी चालक लाइट बंद करके भागने लगा। इस दौरान चपेट में आकर पेड़ की डाल वृद्ध पर गिर गई, जिससे उनका पैर टूट गया। करंजाकला ब्लॉक क्षेत्र के जगमलपुर गांव में मनरेगा के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें श्रमिकों के बजाय जेसीबी का प्रयोग किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार की रात दस बजे सड़क की खोदाई में जेसीबी लगी हुई थी जिसका मनरेगा श्रमिकों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध के बाद जेसीबी चालक लाइट बंद करके भागने लगा। इस दौरान पेड़ की डाल टूट कर गिर गई जिसकी चपेट में आकर जंगीपुर कला गांव के राम प्यारे यादव 65 वर्ष का पैर टूट गया। खंड विकास अधिकारी रामरथ यादव ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी अगर सही पाया गया तो उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

  • जिला उद्योग बंधु की बैठक आज

जौनपुर धारा, जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग्ा प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि जिला उद्योग बन्धु, सीडा बन्धु, निवेश प्रोत्साहन, निर्यात प्रोत्साहन, आरएएमपी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 31 मई को सायंकाल 4.30 बजे  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।

  • जूनियर बालक बाक्सिंग का जनपदीय चयन 9 जून को

जौनपुर धारा, जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग एवं बाक्सिंग संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 जूनतक क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जूनियर बालक बाक्सिंग का जनपदीय चयन परीक्षण 9 जून को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु 15 से 16 वर्ष के मध्य हो, अर्थात  बालक का जन्म दिनांक 01.01.2007 से दिनांक 31.12.2008 के मध्य होनी चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा।

  • अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनायें

जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया है कि टैक्सी/आटो/बस स्टैण्ड के संचालन के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 18 मई को कैम्प कार्यालय में एक बैठक आहूत की गयी थी जिसमें निर्देश दिया गया था कि अभियान चलाकर अवैध टैक्सी/आटो/बस स्टैण्ड को हटाया जाय और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर और उन्हें विकसित किया जाय। जिससे जनपद को जाम से मुक्ति दिलायी जा सके।

उक्त के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा सीहीपुर के पास जेसीज चौराहा एवं मुरादगंज के पास जमीन चिन्हित की गयी है। उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया जाता है कि मुरादगंज के पास की जमीन/भूमि पर होने वाली अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटवाये जाने की कार्यवाही की जाय। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया जाता है कि पुलिस बल के साथ उपजिलाधिकारी सदर से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटवाते हुए मुरादगंज के पास की भूमि, सीहीपुर के पास की भूमि एवं जेसीज चौराहे की भूमि टैक्सी/आटो/बस स्टैण्ड के रूप में विकसित करें, जिससे मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में शहर को यातायात के जाम से मुक्ति दिलायी जा सके।

  • तीस लाख गबन के आरोप में चार कर्मचारियों पर धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा, शाहगंज। महिलाओं को कर्ज देकर उनकी आर्थिक सहायता करने वाली फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी कर तीस लाख रुपये गबन करने का मुकदमा दर्ज किया। शाखा प्रबंधक ने डीआईजी वाराणसी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

नगर में संचालित भारत फाइनेंस डनक्लूजन लिमिटेड कम्पनी के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सोनकर पुत्र श्यामजी निवासी सुआपुर चोचकप्रुर जनपद गाजीपुर ने पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी को तहरीर देकर बताया कि उनकी शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात प्रदीप कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी कटियारी थाना पिपरिस जनपद भदोही, शिवम गौड़ पुत्र संतोष कुमार निवासी दुरासी जनपद भदोही, अमित कुमार पुत्र अमरनाथ यादव निवासी सिकंदरपुर थाना चुनार जनपद मिजार्पुर व वाराणसी निवासी कृष्ण कुमार ने बैंक शाखा की कई महिलाओं को झांसा देकर उनके नाम से लोन ले लिया। पैसा वसूली न होने की जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पूरी जांच में चारों फील्ड ऑफिसरों के द्वारा कुल 30 लाख 54 हजार 313 रुपये की धोखाधड़ी की गई। शाखा प्रबंधक ने डीआईजी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि विधिक कार्रवाई के लिए वह सात महीने से क्षेत्राधिकारी और कोतवाली का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

  • युवक ने फांसी लगाकर दी जान

जौनपुर धारा, चंदवक। क्षेत्र के बकटही धनरखा गांव निवासी युवक ने सोमवार रात कमरे में रोशनदान के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण पता नहीं चल सका।

धनरखा गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर का बकटही मोड़ पर मकान बन रहा है। सोमवार रात उनका पुत्र संजीव कमरे में रोशनदान से मफलर के सहारे फांसी लगा लिया। घंटो दिखाई न देने पर कमरे में परिजन गए तो दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share Now...