Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeखेलसीबीआई ने फुटबॉल फेडरेशन से क्लब और इन्वेस्टमेंट डिटेल मांगी

सीबीआई ने फुटबॉल फेडरेशन से क्लब और इन्वेस्टमेंट डिटेल मांगी

भारत में क्लब फुटबॉल में फिक्सिंग के आरोपों की ण्ँघ् जांच शुरू हो गई है। ण्ँघ् टीम ने हाल ही में दिल्ली के द्वारका ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन जाकर अधिकारियों से पूछताछ की थी। फेडरेशन से क्लबों और उनके इन्वेस्टमेंट की जानकारी मांगी गई है।

भारत में फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी Aघ्इइहै। इस फिक्सिंग केस में सिंगापुर के मैच फिक्सर का नाम भी सामने आ रहा है। भारतीय फुटबॉल महासंघ के सचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा है। ‘Aघ्इइ मैच फिक्सिंग को कतई बर्दाश्त नहीं करता है और हमने क्लबों को जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। Aर्‍घ् के मुताबिक, भारत में क्लब फुटबॉल में मैच में फिक्सिंग का मामला रविवार को सामने आया। ण्ँघ् को एक इंटरनेशनल फिक्सर के बारे में जानकारी मिली थी। उसने शेल कंपनियों के माध्यम से कम से कम 5 भारतीय फुटबॉल क्लबों में कथित तौर पर बड़ी राशि इन्वेस्ट की। सिंगापुर के जिस मैच फिक्सर की बात की जा रही है। उसका नाम विल्सन राज पेरूमल है। अब तक हुई जांच में पता चला कि विल्सन ने लिंविंग 3D होल्डिंग लिमिटेड के जरिए इंडियन क्लबों में इन्वेस्टमेंट किया है। विल्सन 1995में सिंगापुर में मैच फिक्सिंग के आरोपों में जेल जा चुका है। उसे फिनलैंड और हंगरी में भी सजा सुनाई गई थी। ण्ँघ् सूत्र बताते हैं कि आई-लीग में शामिल टीम इंडियन एरोज पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। हम पता लगा रहे हैं कि इंडियन एरोज कैसे फिक्सिंग घोटाले में उतरी। एरोज को फुटबॉल फेडरेशन और ओडिशा सरकार ने फंड दिया था। इसमें कोई विदेशी खिलाड़ी या विदेशी कर्मचारी नहीं था। टीम से जुड़े कुछ लोग हो सकते हैं। ण्ँघ् ने क्लबों से भी विदेशी खिलाड़ियों और तकनीकी कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल एजेंसियों और स्पॉन्सर्स के बारे में जानकारी मांगी है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद बड़े मैचों में भी फिक्सिंग की आशंका जताई जा रही है। ओलिंपिक मुकाबले, विश्व कप क्वालिफायर, महिला विश्वकप, ण्ध्र्‍ण्Aण्Aइ गोल्ड कप और अप्रâीकी कप ऑफ नेशंस सहित अन्य बड़े टूर्नामेंटों भी रडार में हैं।

Share Now...