जौनपुर धारा, जौनपुर। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस के दामों में एक बार फिर 50 रूपये की वृद्धि कर दी गई है, जिसके कारण पहले से महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर इसका दुष्प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
वक्ताओं ने कहाकि महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए घरेलू सिलेंडर के दामों में की गई वृद्धि से घरों का बजट बिगड़ गया है। पहले से महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवार, गरीब मजदूर और किसानों के लिए एलपीजी सिलेंडरों में बढ़ोत्तरी कमर तोड़ने का काम करेगी। इसको लेकर शहर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष एडवोकेट विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे और प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर देवराज पाण्डेय, राजेश गौतम, मंगला गुरु, अनिल दुबे, सत्यवीर सिंह, मु़फ्ती मेंहदी, रमेश चंद्र पाल, अबुजर शेख, इश्तियाक अहमद, सन्दीप सोनकर, बब्बी खान, आजम जैदी आदि मौजूद रहे।