शाहगंज। सावन के माह में प्राचीन कजरी तीज महोत्सव की परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए, नगर के एक मैरेज हॉल में कजरी तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अवनीश विक्रम सिंह बघेल व डॉक्टर देवी प्रसाद पुष्पजीवी के हाथों से दीप प्रज्वलित करके हुआ। कार्यक्रम में कजरी गीत, सांस्कृतिक नृत्य एवं अन्य बहुत से कार्यक्रमों का शानदार आयोजन हुआ। जिसे देखकर सभी अतिथि प्रसन्न नजर आए। मुख्य अतिथि डॉक्टर अवनीश विक्रम सिंह ने कहा अपनी सनातनी परंपरा एवं अपने त्योहारों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम हर साल होने चाहिए, जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी हमारे त्योहार के बारे में जान सके ।एवं अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ में कार्यक्रम में लाना चाहिए। लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रहरी, जेसीआई संस्कार के अध्यक्ष विनायक अग्रहरि एवं तमाम सामाजिक संस्थाएं एवं पत्रकार बंधुओ का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेशनल मॉडल डाली जोशी, प्रख्यात भजन गायक दुर्ग विजय मिश्रा, संदीप अग्रहरि, नागेश्वर मोदनवाल, विष्णु कांत अग्रहरि, उज्जवल नाग, पूजा जायसवाल, अनुपमा मोदनवाल, नेहा सिंह, रिचा सिंह, अंजू सिंह, रूबी जायसवाल सहित आदि बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेश चौबे व उनकी टीम ने शानदार भजन व कजरी गीत की प्रस्तुति करके उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा अग्रहरि ने किया। अंत में कार्यक्रम आयोजक बिट्टू किन्नर, वेद प्रकाश जायसवाल एवं धीरज पाटिल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
सावन माह में कजरी तीज महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
