जौनपुर। सावन के दूसरे सोमवार को जलालपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर में दूर-दराज से आए सैकड़ों कांवरियों ने दर्शन-पूजन किया। शिवभक्तों ने दूध और जल से बाबा का अभिषेक किया। इस दौरान मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सुबह के तड़के दो बजे आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही कांवरियों, महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने अलग-अलग कतार में लगकर जलाभिषेक किया।

इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी-भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था शख्त रही। मंदिर के गृह से लेकर मंदिर परिसर, सड़क तक भारी पुलिस फोर्स व पीएसी के जवान तैनात रहे। क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह परिसर में चक्रमण करते रहे। मंदिर पर दर्शन पूजन देर शाम तक चलता रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर कावड़ियों के पैर में छाला और थकान का इलाज किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी सोनू गिरी ने बताया कि आमतौर पर मंदिर का कपाट भोर में चार बजे खुलता है, लेकिन कांवरियों की अधिक भीड़ को देखते हुए दो बजे ही आरती के बाद कपाट खोल दिया गया। मेला का संचालन रामचंद्र सिंह तथा अनुराग सेठ ने किया। इस दौरान उर्दू बाजार स्थित महादेव शक्ति धाम में भी श्रद्घालुओं ने मत्था टेका और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।