जौनपुर धारा, सोनभद्र। चोपन विकास खण्ड अन्तर्गत बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में निर्मित नाली गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण जगह-जगह से टूटने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आकाश गंगा होटल से बिरसा मुंडा मुख्यमंत्री क्लस्टर आवास तक बनी सड़क और नाली में निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया,जिसके चलते यह नाली साल भर भी नहीं टिक पाई। बस्ती वासियों ने बताया कि नाली निर्माण के समय ही उन्होंने गुणवत्ताहीन कार्य का विरोध किया था, लेकिन ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों ने इसकी अनदेखी की। नतीजतन,भारी अनियमितता के कारण नाली कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुये नाली निर्माण में हुए अनियमितता की जांच करके आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
साल भर भी नहीं चल पाई नव निर्मित नाली, ग्रामीणों में नाराज़गी

Previous article