Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeअपना जौनपुरसर्वे के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए जीएसटी अधिकारियों...

सर्वे के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। व्यापार मंडल ने गुरूवार को जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों का आरोप है कि राज्य कर विभाग धारा-79 के तहत वसूली और सर्वे के नाम पर उन्हें परेशान कर रहा है। विभाग पिछले कुछ महीनों से व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। व्यापारियों को ईमेल से नोटिस भेजे जाते हैं। कई व्यापारी समय पर नोटिस नहीं देख पाते और उनके बैंक खाते सीज करके धनराशि निकाल ली जाती है। झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। 10 जुलाई को मात्र 5,000 रुपये की वसूली के लिए एक स्कूटी जब्त की गई। एक अन्य मामले में 10,000 रुपये की वसूली के लिए एक पुराना सोफा सेट जब्त कर लिया गया। एटा जिले के जलेसर में विश्व प्रसिद्ध घुंघरू और घंटा उद्योग के व्यापारियों से जांच के नाम पर अनुचित व्यवहार की शिकायतें मिली हैं। सचल दल मामूली गलतियों पर भी ई-वे बिल को लेकर जुर्माना वसूल रहा है। व्यापारियों को ग्रेड-1 अधिकारी के यहां अपील का अवसर नहीं मिल रहा है। टिब्यूनल न होने से दूसरी अपील भी नहीं हो पा रही है। व्यापारियों का कहना है कि विभाग अपना कार्य प्रदर्शन दिखाने के लिए धारा-79 का दुरुपयोग कर रहा है। इस मुलाकात में सोमेश्वर केसरवानी, महेंद्र सोनकर, राधेरमण जायसवाल, राम कुमार साहू और संतोष अग्रहरि समेत कई व्यापारी मौजूद थे।

Share Now...