जौनपुर धारा,जौनपुर। जगत नारायण इण्टर कॉलेज में आखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पं.रामकृष्ण त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा मंगला गुरु ने किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि संगठन ब्राह्मणों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य कर रहा है। जौनपुर जिला अध्यक्ष रत्नाकर चौबे ने संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने सभी वर्गों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीपति उपाध्याय, विनय कुमार त्रिपाठी, रामचंद्र मिश्रा और माला शुक्ला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विकेश उपाध्याय, कैलाश दूबे, राकेश उपाध्याय, अनुज मिश्रा, कृपा शंकर दुबे, प्रदीप दुबे, रमेश चंद्र मिश्रा, अखिलेश चंद्र पाठक, राजेंद्र, शशिकांत पाठक, उदयभान पाठक और सुभाष चंद्र पांडे सहित सैकड़ों लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
समाज के हर वर्ग के हित में कार्य कर रहा है ब्राह्मण समाज

Previous article