जौनपुर। रविवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने चार सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। जिसमें खेतासराय के वार्ड न.१ सरवरपुर में दिनेश के मकान से रमेश चन्द्र के मकान से होते हुए राकेश गब्बर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 15.07लाख, खेतासराय के वार्ड नं.4 बभनौटी में जे.बी.मार्ट से इस्लाम के मकान तक सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 70.94लाख, खेतासराय के वार्ड भाभनौटी में भगवानदास के मकान से रोहित यादव के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 7.11लाख, तथा खेतासराय के वार्ड नं.१सरवरपुर में जिलेदार के मकान से सुबेदार के मकान तक एवं कुमार के मकान से शोभनाथ के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 12.76 लाख है।
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
सड़क परियोजना का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Previous article