Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरसड़क दुर्घटना में घायल तीन की मौत

सड़क दुर्घटना में घायल तीन की मौत

  • टेंपो और मोटरसाइकिल में हुई थी टक्कर

सिकरारा। थाना क्षेत्र के समाज गंज भवानी पुरमोड़ के पास बुधवार की शाम 6:00बजे के करीब सवारी उतार रहें, एक ऑटो रिक्शा और मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो जाने से तीन लोग घायल हो गए थे। जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान तीनो की मौत हो गई। घटना के विषय में बतातें चले की एक ऑटो रिक्शा मछलीशहर से सवारी भरकर जौनपुर की तरफ आ रही थी कि समाधगंज बाजार के पास भवानीपुर मोड़ के पास पहुंचने पर ऑटोचालक खड़ी करके सवारी उतार रहा था। तभी विपरीत दिशा से 25वर्षीय सौरभ गौड निवासी मतरी थाना मछलीशहर अपने मोटरसाइकिल से पहुंचा, और ऑटो रिक्शा से टकरा गया। टक्कर इतना जोरदार था कि वह मोटरसाइकिल लेकर गिर गया और उसके सर में गंभीर चोट आ गई। इसके बाद ऑटो रिक्शा से उतर रहे 22वर्षीय श्वेता गौतम निवासी टेकारी 60वर्षीय रामपाल चौहान निवासी चक इंग्लिश भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान लगभग 11:00बजे तीनों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने ऑटो रिक्शा मोटरसाइकिल कब्जे में लेते हुए सबको मर्चरी हाउस भेज दिया। इधर घटना से तीनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ऑटो चालक को भी हिरासत में ले कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Share Now...