जौनपुर धारा, जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चिरैया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो लोग अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी 35वर्षीय जयप्रकाश पुत्र रामधारी व 14 वर्षीय शशिकांत पुत्र रामकुमार शनिवार की देर शाम अपने बाइक से शाहगंज बाजार आ रहें थे कि अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना देकर इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद शशिकांत की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो घायल
