जौनपुर धारा,जौनपुर। युवकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। मोहल्ले वाले उसकी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। परिजन भी कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। पुलिस को सूचना दिए बगैर लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
केराकत कस्बे के शेखज्यादा मोहल्ले में बीती रात एक रहस्यमयी मौत ने सनसनी फैला दी है। पेशे से सब्जी विक्रेता 50 वर्शीय लल्लू सोनकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लोगों के अनुसार, लल्लू सोनकर का शव घर में संदिग्ध स्थिति में मृतक पाया गया था। शुरू में यह खबर फैली कि उन्होंने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या की है, लेकिन परिजनों का इस पूरे मामले पर मौन रहना और फिर चुपचाप अंतिम संस्कार कर देना कई सवाल खड़े कर रहा है। लल्लू सोनकर अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह ठेले पर सब्जी बेचकर पत्नी और पांच बच्चों का पालन-पोषण करता था। अभी दो बेटी और दो बेटे की शादी और पढ़ाई की बाकी है।बड़ी बेटी प्रीति की तीन साल पहले जफराबाद में शादी हुई है। दूसरे नंबर पर नेहा (18), अर्पिता (16) कक्ष छह की छात्रा है। बेटा शुभम (14) कक्षा आठ में पढ़ता है। सबसे छोटा बेटा उमंग (12) वर्ष कक्षा पांच में पढ़ाता है। उसकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि लल्लू मेहनती और सरल स्वभाव का इंसान था, लेकिन बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान दिखाई था। हालांकि, परिजन न तो मौत की वजह बता रहे हैं और न ही किसी से खुलकर बात कर रहे हैं।बिना पुलिस की जानकारी के अंतिम संस्कार होने के कारण अब सवाल उठ रहे हैं कि कहीं कोई महत्वपूर्ण सुराग तो नष्ट तो नहीं कर दिया गया। क्या यह आत्महत्या है या किसी और वजह से मौत हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी अब मिल रही है। वे पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगे। इस रहस्यमय मौत का सच पोस्टमार्टम के अभाव में सामने आना अब और भी मुश्किल हो सकता है।