- मामले में अटकलों का बाजार गर्म, छानबीन में जुटी पुलिस
जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला सीएचसी गेट पर रखी चाय पान की चार गुमटियां बीती रात एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर खाक हो गई। सभी गुमटियों का एक साथ जलकर खाक हो जाने को लेकर क्षेत्रवासियों में अटकलों का बाजार गर्म बना हुआ है। हालांकि सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि क्षेत्र के कम्मरपुर निवासी रमेश, हरिश्चन्द्र, विनोद व धर्मेंद्र अपनी जीविका चलाने के लिए सीएचसी गेट पर छप्पर रखकर गुमटी में चाय पान की दुकान चलाते थे। रोज की तरह मंगलवार को भी देर शाम अपनी दुकानें बढ़ाकर सभी घर चले गए। लोगों की मानें तो मंगलवार की मध्य रात्रि अचानक चारों गुमटियां धू-धूकर जलने लगी। जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक छप्पर समेत सारी गुमटियां व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। अचानक चारों गुमटियों के एक साथ जलकर खाक हो जाने को लेकर लोगों के बीच अटकलों का बाजार गर्म बना हुआ है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के अनुसार मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।