भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज में पहले तीन टी२० मैच खेले जाएंगे और उसके बाद तीन वन डे मैच होंगे। दोनों ही टीमें इस भिड़ंत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टी२० सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में है और उनका पूरा फोकस इस वक्त इसी सीरीज पर रहने वाला है। भारतीय टीम के दिग्गज और बड़े खिलाड़ी मसलन रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है और युवा ब्रिगेड को मौका मिलने की पूरी संभावना है। इस बीच सवाल ये भी है कि कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं। माना जा रहा है कि शुभमन गिल को टी२० इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल वन डे और टेस्ट मैच तो भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं, साथ ही वे लंबे अर्से से आईपीएल में टी२० भी खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक भारत के लिए टी२० में उन्होंने डेब्यू नहीं किया है। शुभमन गिल को अगर प्ाहले टी२० मैच में डेब्यू करने का मौका मिला तो वे इतिहास के पन्नों पर अपना दर्ज कराने में कामयाब हो जाएंगे। दरअसल भारतीय टीम की ओर से अभी तक ९९ खिलाड़ियों ने टी२० इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगर शुभमन गिल डेब्यू करते हैं तो वे १००वें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो भारत के लिए टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। क्रिकेट में १०० के आंकड़े की अपने आप में बहुत ज्यादा वेल्यू होती है, चाहे १०० रन की पारी हो या फिर १०० वां मैच। और शुभमन गिल तो १००वें खिलाड़ी बनने के बिल्कुल मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं। अब सवाल ये है कि भारत के लिए नंबर एक की कैप पाने वाला खिलाड़ी कौन था। दरअलस भारत ने साल २००६ में दक्षिण अप्रâीका के खिलाफ अपना पहला टी२० इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच में टीम की कमान वीरेंद्र सहवाग के हाथ में थी और सचिन तेंदुलकर ने भी इस मैच में उनकी कप्तानी में खेला था। सचिन तेंदुलकर ने जो एकमात्र टी२० इंटरनेशनल मैच खेला है, वो यही मैच था। इस मैच में जो प्लेइंग इलेवन खेली थी, उसके खिलाड़ियों को नाम के पहले अल्फाबेट के हिसाब से कैप दी गई थी। प्लेइंग इलेवन में अजीत अगरकर भी थे और उनका नाम ए से शुरू होता है, इसलिए उन्हें नंबर एक की कैप दी गई थी।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
शुभमन गिल ने किया डेब्यू तो इतिहास में दर्ज हो जाएगा नाम

Next article