जौनपुर धारा, खेतासराय। नगर पंचायत की ओर से नगर के चौराहे के पास बस स्टैंड पर वाटर कूलर लगाया गया। बस स्टैंड पर बस में सफर कर रहे यात्रियों एवं राहगीरों को अब वाटर कूलर के ठंडे पानी से प्यास बुझेगी। नगर पंचायत में पहली बार वाटर कूलर लगाया गया है। नगर में अभी तक राहगीरों को ठंडे पानी पीने के लिए कहीं भी वाटर कूलर नहीं लगाया गया था। ईओ रवीन्द्र प्रताप सिंह ने राहगीरों को गर्मी में यह सुविधा देने के लिए लिए पहल की। वाटर कूलर के लिए स्थान तलाशना शुरू किया। कहीं उचित स्थान न मिलने पर चौराहे के पास हनुमान मंदिर की दीवार से सटाकर वाटर कूलर लगाया गया। यहां बस स्टाप होने के साथ आटो चालकों का जमावड़ा भी रहता है। लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये वाटर कूलर से यात्रियों की प्यास बुझाने में ठंडा पानी हर समय उपलब्ध मिलेगा।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
शीतल पेयजल के लिए लगाया गया वाटर कूलर

Previous article