जौनपुर। सावन माह के द्वितीय सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनपद के शक्तिपीठों, शिवालयों में पूजन अर्चन के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र के द्वारा सुजानगंज स्थित प्राचीन, एतिहासिक शक्तिपीठ गौरीशंकर धाम में जाकर श्रद्धालुओं हेतु श्रावण मास के दृष्टिगत की गयी व्यवस्था देखी गई। जिलाधिकारी के द्वारा मन्दिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश सहित अन्य व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया गया, साथ ही जिलाधिकारी ने मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कांवरियों से संवाद कर फल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
शिवालयों में श्रद्धालु ने टेका मत्था, किया दर्शन-पूजन

Next article