Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरशासकीय कार्य में अवरोध करने में 05 गिरफ्तार

शासकीय कार्य में अवरोध करने में 05 गिरफ्तार

जौनपुर धारा,जौनपुर। यूपी-112 के कर्मचारीगण के शासकीय कार्य में अवरोध करने वाले 05 अभियुक्तगण को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 23:03को यूपी-112 पर चंद्र कुमार पुत्र रामलवट सिहं निवासी अम्बेडकरनगर को ग्राम कोइरीपुर थाना सरपतहा में बंधक बनाकर, मारपीट करने की सूचना पर जब पीआरवी 2327 मौके पर पहुंची तो पीआरवी कमांडर हे.का. बलवंत पाल और ड्राइवर हो.गा.सुनील कुमार को शेष कुमार, अर्पित, जियालाल, सचिन पुत्र सुभाष, अमित, सचिन पुत्र संजय, अजय, आलोक, नीरज, करीना, अरुण, गया प्रसाद, साजन, जितेन्द्र व अन्य व्यक्तियों द्वारा घेर लिया और गाली गलौच करते हुए मुजाहमत कर शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न किया गया तथा वीडियो वायरल किया गया। इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए हेका. बलवंत पाल की तहरीरी सूचना पर थाना सरपतहा पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Share Now...