जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र के द्वारा टीडी कालेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, परीक्षा केंद्रों पर उनके लिए पेयजल, शौचालय, प्रकाश सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन कार्यक्षमता आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए। उन्होंने केंद्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा दिलाने आए अभिभावकों से संवाद भी किया गया।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ परीक्षा

Previous article