जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत उसराभादी गांव में शराब के नशे में धुत बेटे ने अपनी माता पिता व बहन को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दे इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया। क्षेत्र के उसराभादी गांव निवासी 65 वर्षीय मिठाई लाल यादव 60 वर्षीय पत्नी फूल पत्ती देवी व 29 वर्षीय बेटी अनीका को मंगलवार की देर शराब के नशे में घुत बेटे ने मामूली विवाद के चलते लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। तीनों लोगों ने मामले की सूचना को दे इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोषी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
शराब के नशे में बेटे ने मां पिता व बहन को पीटा

Previous article