जब आप किसी मीटिंग या जरूरी काम की वजह से अपने मोबाइल पर डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) सर्विस को ऑन कर लेते हैं, तो आपके मोबाइल पर आने वाले कॉल मैसेज की सुविधा पर रोक लग जाती है ताकि आप डिस्टर्ब न हों. लेकिन कभी-कभी बेहद जरूरी कॉल भी आपके पास नहीं पहुंच पाती. वॉट्सऐप का नया फीचर इस नए बदलाव के साथ जल्द प्रयोग करने के लिए मिल सकता है, जिससे डीएनडी के समय भी जरूरी होने पर बिना डिस्टर्ब किए संपर्क किया जा सके. आइए आपको इस नए फीचर से जुड़ी कुछ और जरूरी जानकारी देते हैं.
ऐसे आएगा नोटिफिकेशन
यूजर्स की पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है. WaBetainfo ने हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके अनुसार अब डीएनडी मोड पर भी वॉट्सऐप पर आने वाली कॉल का नोटिफिक्शन मिल सकेगा. साथ ही इस नोटिफिकेशन में आपको कॉल का टाइम भी पता चल सकेगा. इस फीचर को फिलहाल एंड्राइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. ट्सऐप पर डीएनडी के समय आने वाली कॉल का नोटिफिकेशन एक बॉक्स के रूप में आएगा. जिस पर मिस्ड कॉल के साथ कॉल का समय भी लिखा होगा. हालांकि ये वॉट्सऐप का एक छोटा सा अपडेट है, लेकिन ये खासकर ऐसे लोगों के लिए काफी जरूरी फीचर है. जिन्हें घंटों किसी मीटिंग में बिताने पड़ते हैं और उन्हें ये पता भी नहीं चलता, कि कोई उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही अगर कोई यूजर डीएनडी मोड ऑन करके वॉट्सऐप के कॉल लोग को चेक करेगा, तो उसे वहां पर कॉल की डिटेल्स मिल जाएगी. अभी यह नहीं कहा जा सकता, कि ये फीचर यूजर्स को रेगुलर यूज के लिए कब तक मिलेगा. वर्तमान एंड्राइड वॉट्सऐप वर्जन 2.22.24.17 का प्रयोग कर रहे यूजर इस फीचर के आने पर इसे अपडेट कर सकेंगे. हालांकि कुछ यूजर्स अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर 2.22.24.15 बीटा वॉट्सऐप वर्जन इस फीचर के मिलने का दावा कर रहे हैं.